मध्य प्रदेश

मुड़वारा स्टेशन में चल रहे कामों की मंथर गति पर डीआरएम ने जताई नाराजगी, पदस्थापना के बाद पहली बार कटनी पहुंचे डीआरएम, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया का किया निरीक्षण

निर्माण एजेंसी को लगाई फटकार, काम में तेजी लाने और सुधार कार्य के दिए निर्देश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। जबलपुर जोन में अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार कटनी पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुड़वारा स्टेशन में चल रहे कामों की मंथर गति को लेकर निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाई। मुड़वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए डीआरएम श्री तलरेजा ने पोर्च के निर्माण में देरी से यात्रियों को आने-जाने में हो रही परेशानी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुड़वारा स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे पार्क और पार्किंग निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और निर्माण एजेंसी से पूछा कि पार्क निर्माण के बाद इसकी देखरेख कौन करेगा। डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुड़वारा स्टेशन के फ्रंट एलीवेशन में वेंटीलेशन के लिए जगह नहीं छोड़े जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और निर्माण एजेंसी को फ्रंट एलीवेशन में खिडक़ी के सामने लगे एसीपी वर्क को हटाने के भी निर्देश दिए। अपने पहले ही दौरे में डीआरएम विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से नाखुश दिखे और इसमे तेज लाने के लिए कहा। तकरीबन एक घंटे के निरीक्षण के बाद डीआरएम श्री तलरेजा स्पेशल टे्रन से विंडो निरीक्षण के लिए दमोह रवाना हो गए। मंडल रेल प्रबंधक सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर स्पेशल टे्रन से कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर पहुंचे। मुड़वारा स्टेशन पहुंचने के बाद वे फुट ओव्हर ब्रिज से प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पहुंचे और टिकट काउंटर, बुकिंग और रिजर्वेशन ऑफिस का निरीक्षण किया। इसके उपरांत वे मुड़वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बन रहे पोर्च के निर्माण को देखा। पोर्च के निर्माण में लेटलतीफी को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और निर्माण एजेंसी को इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा, सीनियर डीओएम प्रिंस विक्रम, एडीएन जगदीश पाठक, एरिया मैनेजर रोहित सिंह, एसएसई विनय मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर एसएम कमर्शियल के के दुबे, सीसीआई शैलेश कुमार, मुड़वारा स्टेशन प्रबंधक शिवमूरत, सीटीआई देवेंद्र दुबे, एसएसई टेली डी के ओझा, एसएसई इलेक्ट्रिकल जयदीप, आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

प्लेटफार्म में चैनल देखकर हटाने के दिए निर्देश

मुड़वारा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर पड़े चैनलों को देखकर उन्होंने इसे यहां से तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर चैनल 8-9 महीने से पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ के चलते दुुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा चैनलों की वजह से गंदगी भी बनी रहती है।

खिडक़ी के लिए हटेगा एसीपी वर्क

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुड़वारा रेलवे स्टेशन में फ्रंट एलीवेशन का काम कराया गया है लेकिन इसमे वेंटीलेशन के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है। जिसकी वजह से मुड़वारा रेलवे स्टेशन में स्थित कार्यालयों में न तो रोशनी आ रही है औ न ही हवा। जिसके बाद निर्माण एजेंसी द्वारा फ्रंट एलीवेशन में लगे एसीपी वर्क को हटाया जा रहा है। गतांक में यशभारत ने इसको लेकर खबर भी प्रकाशित की थी। आज डीआरएम ने भी फ्रंट एलीवेशन में वेंटीलेशन के लिए जगह नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसी को खिडक़ी के सामने लगे एसीपी वर्क को हटाने के भी निर्देश दिए।

Screenshot 20250122 111450 WhatsApp2 Screenshot 20250122 111443 WhatsApp2 Screenshot 20250122 111434 WhatsApp2 Screenshot 20250122 111521 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button