मुझे मेरी बीवी से बचाओं : पति ने कहा- दहेज प्रकरण में फंसाने की दे रही धमकी, लगाये पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताडऩा के आरोप
एसपी ऑफिस में की शिकायत, पुलिस करवाएगी दोनों की काउंसलिंग

जबलपुर,यशभारत। जनसुनवाई में जहां महिलाएं ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से त्रस्त होकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने बडी संख्या में आ रही है वहीं, आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पत्नी से प्रताडि़त पति पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल से अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई। पति का कहना था कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष उसे दहेज प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रहा है।
जानकारी के अनुसार कजरवारा निवासी राजेश अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व लालमाटी सिद्वबाबा निवासी सरोज अहिरवार से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी द्वारा अलग रहने की मांग की जाने लगी और आए दिन परिवार वालों से विवाद करना शुरू कर दहेज के मामले में फं साने की धमकी दी जा रही है ,वहीं पुलिस ने दोनों पति पत्नी को कांउसिलिंग के लिये परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया है, जहां आपसी विवादों को हल करने का प्रयास किया जायेगा। इस मामले को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि पुलिस के पास पहुंचने वाले दहेज प्रताडऩा के मामले वाकई में ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से त्रस्त है या फि र उन पर दबाव बनाने के लिये वधू द्वारा झूठा आरोप लगाकर परेशान करना उद्देश्य होता है। जिसके चलते पुलिसिया कार्रवाई से घबराकर लोग असंस्कारी बहू की दबंगई और मनमानियां झेलने विवश हो जाते है। फि लहाल पुलिस ने पीडि़त पति की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।