
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद पैरा कमांडाे जितेंद्र कुमार वर्मा का रविवार को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पैतृक गांव धामंदा में अंतिम संस्कार होगा। कमांडो की पार्थिव देह सुबह 11 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां से पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के वाहन में सड़क मार्ग से पैतृक गांव धामंदा के लिए रवाना हुई, जो करीब डेढ़ बजे गांव पहुंची। शहीद के सम्मान में भोपाल से लेकर सीहोर तक जगह-जगह लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर फूल बरसाए। सीएम भी जवान को श्रद्धांजलि गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान निधि देने का ऐलान किया।
स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र वर्मा होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर शहीद को श्रद्धांजलि देने धामंदा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां दिवंगत नायक जितेंद्र वर्मा के परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने पत्नी सुनीता को सरकारी नौकरी देने के साथ ही अमर शहीद जितेंद्र वर्मा के नाम से स्कूल का नामकरण करने की भी घोषणा की। इसके अलावा गांव में नायक जितेंद्र की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।