मुख्यमंत्री ने शहर पहुंचते ही कलेक्टर से लिया स्वच्छता का फीडबैक: जबलपुर में बेहतर काम हो सबकी जिम्मेदारी

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अल्पप्रवास के दौरान शहर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी से सबसे पहले शहर स्वच्छता का फीडबैक लिया। डुमना पहुंचे जनप्रतिनिधियों से भी सीएम ने स्वच्छता को लेकर बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर को स्वच्छता में बेहतर रैकिंग लाना है तो सबको मिलकर काम करना होगा।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज यहाँ डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री सुबह करीब 9.40 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के साथ डुमना विमानतल पहुँचे थे । विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, विधायक अशोक रोहाणी, आशीष दुबे, अभिलाष पांडे, जय सचदेवा एवं सोनू बचवानी ने किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी मौजूद थे । डुमना विमानतल पर करीब पाँच मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से अमरकंटक रवाना हुये ।
स्वच्छता में जबलपुर ठीक-ठाक आना चाहिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता में जबलपुर ठीक-ठाक आना चाहिए। सीएम ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता में शहर अच्छे अंक लाकर बेहतर स्थिति में पहुंचे इसके लिए जो काम करते बने करो। इस दौरान सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने अपने क्षेत्रों की समस्या सीएम के सामने रखी। केंट विधायक अशोक रोहाणी ने भी कुछ समस्याओं को लेकर सीएम से चर्चा की।
माननीयों ने कहा बेहतर काम हो रहा शहर में
मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्वच्छता सहित अन्य काम शहर में बेहतर ढंग से हो रहे हैं। कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शहर विकास के कामों को गति दे रहे हैं।