मुख्यमंत्री ने कहा जब मैं पहली बार सीएम बना तो सीएम हाउस में 2 गाय थी आज 45 है

जबलपुर यशभारत। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था , तो सीएम हाउस में दो गाय लाया था । वे 45 हो गईं , तो अपने खेत में बने फार्म हाउस में भिजवा दिया । 15 महीने बाद चौथी बार सीएम बना , तो दो गाय फिर लाया था । अब उनकी संख्या पांच हो गई है । गाय सचमुच में लक्ष्मी है । गौ का एक – एक उत्पाद उपयोगी है । जिस दिन हमारे प्रदेश की गौशालाएं आत्मनिर्भर बन जाएंगी , सड़कों पर आवारा मवेशी नहीं दिखेंगे । सीएम शिवराज सिंह चौहान डेढ़ घंटे की देरी से शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे ।
100 बिंदुओं के मानक पर हुआ सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं का चयन मप्र गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने बताया कि पुरस्कार के लिए 100 बिंदुओं का मानक तय किया गया है । इसके आधार पर अंक दिए जाते हैं । सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रदेश के तीन सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं को पुरस्कार दिया जाता है । इन मानकों में गौशालाओं में गौवंश की संख्या , उनके लिए उपलब्ध व्यवस्थाएं , चारा उत्पादन , पंचगव्य औषधि व अन्य सामग्रियों का उत्पाद , समाज से जुड़ाव व दान एकत्रित करने की क्षमता आदि पर चयन किया जाता है । घायल गौ का इलाज करने वाले संस्थाओं को भी व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कृत किया जाता है ।
इनको मिला 2018-19 के लिए संस्थागत श्रेणी में पुरस्कार ● आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र लेहरदा रतौना सागर- 5 लाख रुपए ● दयोदय पशु सेवा केंद्र अशोकनगर तृतीय- 2 लाख रुपए ● सांत्वना पुरस्कार में 50-50 हजार रुपए मिले – श्री गोपाल गौशाला कचनारिया उज्जैन , श्री राजेराजेश्वरी गौशाला गोटेगांव , गौवंश रक्षण समिति वारासिवनी , त्रिवेणी गौशाला झगडिया बैतूल । व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार ● सूरज सोनी सागर- 01 लाख रुपए ● जेलर एसके उपाध्याय रीवा- 50 हजार रुपए ● ज्ञानचंद जैन पन्ना 20 हजार रुपए –
इनकों मिला 2019-20 के लिए संस्थागत श्रेणी में पुरस्कार में बाहुबली जीवन रक्षा संस्थान मेघासिवनी छिंदवाड़ा -05 लाख रुपए ● श्रीराम गौसंवर्धन गौशाला बिरकुनिया सिंगरौली -03 लाख रुपए ● सांत्वना पुरस्कार में 50-50 हजार रुपए मिले – शीतला माता गौसेवा समिति उज्जैन , श्री गणेश गौशाला आगर मालवा , श्रीमद भागवत गौशाला कनाड़िया इंदौर | व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार . स्वामी श्री ऋषभदेवानंदजी , श्रीकृष्णामय देशी गौरक्षा एवं गौलोक धाम समिति ग्वालियर – 01 लाख रुपए • पवन राजपूत हटा दमोह 50 हजार रुपए – • डॉ . श्वेता सिंह मरावी मंडला 20 हजार रुपए
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना सीएम बोले कि गौ – शालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना होगा । गौ की सेवा मैं स्वयं करता हूं । समाज के सहयोग के बिना एमपी के विशाल पशुधन की सेवा नहीं हो पाएगी । सरकार के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं , पर आम लोगों का सहयोग मिलेगा , तभी उद्देश्य पूरा होगा । गौ का हर उत्पाद उपयोगी है । औषधि के रूप में इसके उत्पाद तैयार कर हम गौ – शालाओं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं । सीएम 7.30 बजे रवाना हुए पन्ना सीएम शाम 5.30 बजे जबलपुर पहुंचे । करीब 2 घंटे वे तिलवारा दयोदय में रहे । इसके बाद वे सड़क मार्ग से डुमना पहुंचे और वहां से पन्ना के लिए रवाना हो गए । सीएम सतना जिले के सितपुरा से हैलिकॉप्टर से भेड़ाघाट पहुंचे थे ।