सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज 25 सितंबर गुरुवार को सागर जिले के प्रवास पर आ रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव संभागीय मुख्यालय सागर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठि एवं सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा वे जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में अन्न सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव लगभग 215 करोड़ की लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव सागर के महाकवि पद्माकर सभागार मोतीनगर में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोहित गोष्ठि एवं सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से दोपहर 12:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सागर जिले के जैसीनगर 01:10 बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जैसीनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जैसीनगर से दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3:15 बजे सागर हेलीपेड पहुंचेंगे तथा सागर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:10 बजे सागर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5:40 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
Back to top button