कटनीमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नगर निगम परिसर में 40 जोड़ों के हाथ पीले

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने नवयुगल दम्पत्तियों को 49 हजार का सांकेतिक चैक एक गिफ्ट पैक तुलसी पौधा भेंटकर दिया आशीर्वाद

कटनी।मुख्यमंत्री कन्यादान निकाय योजना अंतर्गत आज 15 जुलाई दिन सोमवार को प्रात:10 बजे से नगर पालिक निगम परिसर में निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन की गरिमामयी उपस्थिति में 40 जोडो का पूरे हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ नवयुगल दम्पत्ति को वैवाहिक रस्में अदा करायी गयी जयमाला के अग्नि देव को साक्षी मानकर सातफेरों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम में नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन डीडी बैनर्जी श्री सुनील उपाध्याय श्री सत्यनारायण अग्रहरि पूर्व महापौर श्रीमति आशा कोहली सुरेन्द्र गुप्ता पार्षद शिब्बू साहू, Screenshot 20240715 173753 WhatsApp

Screenshot 20240715 173720 WhatsApp Screenshot 20240715 173803 WhatsAppपूर्व पार्षद श्रीमति रिचा गलानी पार्षद शशिकांत तिवारी डब्बू रजक सहित निगम पार्षद गण एवं अधिकारी कर्मचारियों ने नवयुगल दम्पत्ति को शुभाशीष दिया।वैवाहिक कार्यक्रम में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने दूल्हा दुल्हन को शासन द्बारा प्रदत्त 49 हजार की राशि का सांकेतिक चैक सहित महापौर ने निजी तौर पर गिफ्ट पैक और एक तुलसी का पौधा भेंटकर आशीर्वाद दिया।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

■ महापौर ने नवयुगल दम्पत्ति के खुशहाल उज्जवल भविष्य की कामना की
मुख्यमंत्री कन्यादान निकाय योजना अंतर्गत नगर निगम परिसर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डा श्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बीडी शर्मा जी द्बारा शासन स्तर पर विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है।मुख्यमंत्री कन्यादान निकाय योजना में ऐसे गरीब निर्धन परिवार को घर परिवार बसाने का सपना साकार हो रहा है जो विवाह के महंगे खर्चे को पूरा नहीं कर पाते शासन द्बारा वैवाहिक बंधन में प्रत्येक जोडों को उपहार दिये जाते थे लेकिन अब इसमें संशोधन करके हर जोडे के बैंक खाते में सीधे 49000 रूपये स्थानांतरित किये जायेगे जिससे वे गृहस्थी के जरूरी सामान को खरीद सके।महापौर ने कहा कि शासन द्बारा प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिये भी शासन द्बारा कदम उठाया गया है जिसमे वृहद स्तर पर पौधरोपण की योजना बनयी गयी है एक पौधा मां के नाम अभियान समूचे प्रदेश में चलाया जा रहा है।महापौर ने सभी से अपील कि है एक पौधा का रोपण कर उसे सुरक्षित और संरक्षित किया जाये।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि भाजपा शासन द्बारा विवाह से लेकर हर क्षेत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है।कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शासन द्बारा संचालित योजना में सैकडो परिवार के घरों में विवाह की खुशहाली छा जाती है। उन्होंने आज वैवाहिक परिणयसूत्र में आबद्ध नवयुगल दम्पत्ति के जीवन खुशहाल जीवन की कामना की। इस मौके पर एम आईसी सदस्य शिब्बू साहू डा रमेश सोनी अवकाश जायसवाल बीना बैनर्जी तुलसा शकुंतला सोनी बेन पार्षद गणों में वंदना राजकिशोर यादव श्याम पंजवानी उमेन्द्र अहिरवार राजेश भास्कर सुखदेव चौधरी श्रीमति प्रभा गुप्ता सुमित्रा रावत सुरेन्द्र गुप्ता सहित पार्षद गण व उपायुक्त पवन अहिरवार अधिकारी गणो की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button