कटनीमध्य प्रदेश
मिशन चौक अंडर ब्रिज में पानी भरने से चांडक चौक तक लगा बड़ा ट्रैफिक जाम
हर बरसात यही रामकहानी, ओव्हर ब्रिज से भी राहत नही
कटनी। बारिश की वजह से मिशन चौक ब्रिज के नीचे पानी भरने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मिशन चौक से चांडक चौक तक वाहनों की कतारें लग गई हैं। लोग जाम में फसे हुए हैं। हर बारिश में यहां की रामकहनी यही है। चांडक चौक से बरगवां तक ब्रिज बन जाने के बावजूद ट्रैफिक जाम से मुक्ति नही मिल पा रही। ट्रैफिक पुलिस के लोग नदारत थे। बारिश धीमी होने के बाद एक दो सिपाही जाम खुलवाने का प्रयास करते नजर आए।