जबलपुरमध्य प्रदेश
मिल पर इनकम टैक्स की दबिश : खंगाले ले जा रहे दस्तावेज ; जांच जारी

नरसिंहपुर, यश भारत l जिले की एक सत्तू मिल पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम सत्येंद्र सत्तू मिल के कारखाने में पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में दस्तावेज खंगालने शुरू किए। बताया जा रहा है कि जांच जारी हैl
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर में करेली के पास बटेसरा स्थित सत्येंद्र फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर बुधवार रात इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी।
बता दें कि सतेंद्र सत्तू मिल के मालिक कोलकाता के एक व्यापारी है। मिल में चना दाल, बेसन और सत्तू बनाया जाता है।
बताया जाता है कि कंपनी के कलकत्ता, नरसिंहपुर सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने कार्रवाई की है।