जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

माॅडल स्कूल में चुनाव प्रशिक्षणः हाॅल में पंखे लगे पर चलने के लिए नहीं, पीने के पानी को तरसे कर्मचारी

जबलपुर, यशभारत। पं लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय में कर्मचारियों का शुरू हुआ चुनाव प्रशिक्षण अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गया। दरअसल जिस हाल में प्रशिक्षण था वहां पंखे तो लगे लेकिन चलने के लिए नहीं सिर्फ देखने के लिए। पीने का पानी भी कर्मचारियों को नहीं मिला। इसको लेकर कुछ कर्मचारियों ने विरोध भी किया।

 

WhatsApp Image 2022 04 13 at 2.51.46 PM

2 माह पहले मृत हो चुकें कर्मचारियों को भी बुलाया प्रशिक्षण देने
जल उपभोक्ता संथा निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए भर धूप में 2 बजे बुलाया गया लेकिन माॅडल हाई स्कूल हाल में बैठने कुर्सियां नहीं थी,बन्द पंखे,स्पीकर की कम आवाज जो पीछे तक सुनाई ही नहीं दे रही थी, ट्रेनिंग में मृत और 2 माह पश्चात रिटायर होने वालों को भी आदेश भेज कर ट्रेनिंग में बुलाया गया था। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने प्रशिक्षण में अव्यवस्था को गलत बताया है।

6b29b026 0642 4706 90cb 7e60156c0412
मृत हो चुकें कर्मचारियों को बुलाया प्रशिक्षण

लोक प्रतिनिधत्व मध्य प्रदेश कृषक संगठन निर्वाचन नियम 1999 के नियम 10 एवं 23 के प्रावधानों के अन्तर्गत जोनल अधिकारी पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्र. 2 एवं 3 के डियूटी के आदेश वाट्सएप पर भेज कर निर्देश दिए गए आदेश की कापी किसी को नही दी गई। फिर भी सभी ट्रेनिंग में शामिल हुए लेकिन ट्रेनिंग के नाम पर किये गए गलत कार्यवाही के कारण अधिकारी और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनिंग में अनेक मृत और रिटायर अधिकारी और कर्मचारियों को बुलाया गया था। अब अनुपस्थिति के कारण इन्हें शोकाॅज नोटिस भेजा जाएगा।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के विश्वदीप पटेरिया, मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के यू एस करोसिया, देव दोनेरिया, नरेश शुक्ला, संतोष मिश्रा, सिहोरा तहसील अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा,प्रसांत सोधिया,संजय गुजराल, रविकांत दहायत, योगेश चैधरी, अजय दुबे, एस. के. वांदिल, धीरेंद्र सिंह ,प्रदीप पटैल ,मुकेश मरकाम, मुकेश चतुर्वेदी , संदीप नेमा, नरेन्द्र सैन, जवाहर केवट, शहजाद सिंह द्विवेदी, मनोज राय, हर्ष मनोज दुबे,ब्रजेश मिश्रा,आलोक अग्निहोत्री, रविबांगड ,आसुतोष तिवारी ने मृत और रिटायर हो चुके अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग में आदेश भेज कर बुलाने को अनुचित बताया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने मृत ,रिटायर हो चुके कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही ना कर गलत आदेश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App