मास्टरमाइंड चोरी : किराए के कमरे में रहकर रेकी करता था चोर ,फिर देता था वारदात को अंजाम

रीवा| पुलिस थानों में जब अचानक कैश चोरी की घटनाएं लगातार दर्ज होने लगी तब पुलिस ने इसके पीछे की कहानी का पता लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद दो थानों की पुलिस ने मिलकर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया एडिशनल एसपी रीवा ने बताया कि चोर की उम्र 19 साल और यह छतरपुर का रहने वाला है जहां इसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं वर्तमान में यह चोरहाटा में किराए से कमरा लेकर रह रहा है इसका नाम अनुराग सिसोदिया है पिता का नाम सुखदेव सिसोदिया इसके पास से तकरीबन 3 लाख रुपए और 70 हजार रूपए का मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुईं हैं l
बैंकों से पैसा निकालने वालो की रेकी कर पैसे निकालने वालों के पीछे लग जाता था जहां से यह वृद्ध कम पढ़े-लिखे लोगों का पीछा कर उनके गाड़ियों की डिक्की और साइकिल में टांगे झोलों से रुपए पर कर देता था इसने रीवा आसपास के गांव और चुरहट में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने से न्यायालय से रिमांड पर ले लिया है जहां इसे पूछता जारी है पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद और कई घटनाओं को अभी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है l