जबलपुरमध्य प्रदेश

मासूम के हत्यारों का नहीं लगा सुराग, सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच 

WhatsApp Icon
Join Application

 

कटनी, यशभारत। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरहाई निवासी 4 वर्षीय मासूम बालक अंशू बर्मन की निर्मम हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद आज सुबह मासूम बालक का अत्यंत ही शोकपूर्ण एवं गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

 

इस दौरान कैमोर और विजयराघवगढ़ थाने की पुलिस भी मौजूद रही। हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्यों पर पुुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात के बाद एडीशनल एसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और वारदात का पर्दाफाश करने पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देशन दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

्र गौरतलब है कि विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवारा के ग्राम खैरहाई निवासी नरेश बर्मन का 4 वर्षीय पुत्र अंशू बर्मन बुधवार की शाम घर से अचानक को लापता हो गया था। अंशू के लापता होने के बाद परिजन चिंतित हो गए और गांव में सभी संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला, तब परिजन रात करीब 11.30 बजे विजयराघवगढ़ थाने पहुंचे और बालक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 

पॉलीथीन में मिली बालक की लाश

पुुलिस मामले की जांच कर ही थी कि इसी बीच रहस्य मय तरीके से लापता हुए मासूम का शव सडक़ के किनारे पॉलिथीन में पैक मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और कार्यवाही शुरू की। बालक का शव कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गांजर-हर्रैया मार्ग के किनारे पॉलिथीन में मिला। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोगों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बालक की पहचान की। इस घटना से समूचे ग्राम में मातम फैल गया।

 

रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक एक-एक घर में सर्चिंग

विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक गांव के एक-एक घर की सर्चिंग की गई लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गांव और गांव के बाहर घरों के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंच जाएगी।

इनका कहना है ….. 

मासूम बालक अंशू बर्मन की निर्मम हत्या से से जुड़े सभी तथ्यों पर पुुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया है। मृतक के पिता की पहली पत्नी का तलाक हो चुका था। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

-डॉ. संतोष डेहरिया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button