मालगाड़ी ने उगला लाखों का गांजा : सीमेंट के साथ 6 बोरों में रखा गया था छुपाकर , आरपीएफ ने किया जब्त

जबलपुर यश भारत । बिहार के छपरा से सीमेंट लोड करने आई एक मालगाड़ी में गांजा के 6 बोरा मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई । मामले की सूचना आरपीएफ को मिलते ही वह तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंची इसके बाद जीआरपी एवं जिला पुलिस पहुंची मालगाड़ी अधिक तादाद में गांजा मिलने से पुलिस ने हाथ खड़े कर लिए, बाद में आरपीएफ ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद गांजा को जब्त करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । उक्त मामला पश्चिम मध्य रेल सतना का है।
आरपीएफ ने बताया कि बिहार के छपरा से एक मालगाड़ी 2 दिन पहले प्रिज्म सीमेंट लोड करने के लिए फैक्ट्री आई हुई थी । इसी दौरान मालगाड़ी की एक बोगी में 6 बोरा भरे हुए रखे थे। जिसमें 3 कुंटल के लगभग गांजा भरा हुआ था जिसकी कीमत सवा तीन लाख बताई जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि बोरा में रखा हुआ गांजा ही प्रतीत होता है । इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को लगी तो तरह-तरह की चचार्ओंं का बाजार गर्म हो गया। आरपीएफ के अनुसार जब्त हुआ माल जिला पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।