मालगाड़ी का एक्सल टूटने से पटरी के नीचे हुआ डिब्बा : डाउन लाइन से निकाली जा रही गाड़ियां

जबलपुर यश भारत| जबलपुर-इटारसी रेलखंड के बनखेड़ी-पिपरिया के बीच जबलपुर से इटारसी की ओर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया उक्त मामले की जानकारी लगते ही संबंधित अमला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दुर्घटना यान की मदद से डिब्बे में भरा कोयला खाली किया जा रहा है इस घटना के कारण अपलाइन की गाड़ियां डाउन लाइन से निकाली जा रही है रेलवे सूत्रों के अनुसार कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ है इस रेलखंड के दोनों दिशाओं की ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया, घटना के कारणों की जांच के आदेश दिये गये हैं. इस घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों के अनुसार दोपहर 12.45 बजे के लगभग बनखेड़ी-पिपरिया के बीच कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया डिरेल हो गाय. गाड़ी जबलपुर से निकली थी. गाड़ी के एक डिब्बे की पिछली ट्राली के पहिए के बेपटरी होने से जबलपुर से आने वाला रेल यातायात बाधित हुआ है.जानकारों के अनुसार मालगाड़ी के पहिये डिरेल होने का कारण हार्ड एक्सल होना बताया जाता रहा है|