मार्बल पाउडर और नमक से बन रहा था नकली खाद और बीज, कृषि विभाग ने छापा मारकर मशीन सहित मटेरियल किया जप्त, 3 दुकाने की गई सील

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 गाय बांधने की जगह से संचालित हो रही थी अवैध फैक्ट्री

जबलपुर, यश भारत।अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉक्टर इंदिरा त्रिपाठी के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने पनागर विकासखंड के केवलारी कंदरा खेड़ा छेत्र में छापा मारकर नामी गिनामी कंपनियों के ब्रांड का इस्तेमाल करके नकली खाद और नकली बीज बनाने के मटेरियल को जप्त किया है। अमले द्वारा केवलारी कंदरा खेड़ा में स्थित तीन दुकानों को सील किया जा रहा है और साथ ही गाय बांधने वाले स्थान में जहा नकली माल बन रहा था व्हा से मशीन, बोटल , नमक, मार्बल पाउडर, नामी कंपनी वायर, सिंटेंजा, यू पी एल के खाली पैकेट जप्त किए है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉक्टर इंदिरा त्रिपाठी ने यश भारत को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर के क्रेलारी कंदरा खेड़ा में मयंक खत्री के द्वारा नकली बीज और खाद बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है।।जिसके बाद मटेरियल सप्लाई करने वाले चालक की मदद से उक्त जगह छापा मार कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले खजरी खिरिया के पास फैक्ट्री में छापा शशकीय अमले द्वारा मारा गया था इसमें संचालक मयंक खत्री को सजा भी हुई थी। ये केवलारी कंदरा खेड़ा में दूसरी कार्यवाही की गई हैं डॉक्टर इंदिरा त्रिपाठी के अनुसार सीलिंग कार्यवाही के बाद मामले में मयंक खत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जायेगी और फोर उसके खिलाफ वैधानिक।कार्यवाही की जायेगी।। कृषि विभाग की उक्त कार्यवाही संयुक्त संचालक कृषि के एस नेताम के मार्गदर्शन में की गई है।।

Rate this post