जबलपुरमध्य प्रदेश
मायके से पत्नी को ला रहे पति पर हमला : रास्ते में बाइक बंद होने से उड़ाया मजाक और डंडे से हमला कर सिर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट में मायके से पत्नी को बाइक में लेकर घर आ रहे पति की जब बीच रास्ते बाइक बंद हो गयी तो आग सेंक रहे बदमाशों ने मजाक उड़ाते हुए छीटाकशी कर दी। जब पीडि़त ने विरोध किया तो डंडों से हमला कर सिर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आकाश ठाकुर 28 वर्ष निवासी सेठी नगर एमजीएम स्कूल के पास ने बताया कि वह अपनी पत्नि को दुर्गा नगर स्थित मायके से बाइक से लेकर वापस अपने घर जा रहा था रेल्वे स्टेशन रोड सिंधु नेत्रालय के पास उसकी बाइक बंद हो गयी । तभी वहीॅ पास मे आग सेंक रहे दुर्गा नगर निवासी आकाश, विशेष, अमन एवं अजीत आये और उसके साथ गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके ऊपर डण्डे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।