कटनीमध्य प्रदेश

मामूली बात पर सिहुडी हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य के कक्ष में बंधक बनाकर छात्र की पिटाई, प्राचार्य, कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य पर मारपीट का आरोप

कटनी, यशभारत। बाकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सिहुड़़ी में प्राचार्य कक्ष में बारहवीं के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कमरे में बंद करने के बाद रूक-रूककर एक घंटे तक छात्र को बेरहमी से पीटा गया। इस घटना से छात्र और उसके परिजन डरे और सहमे हुए हैं और अब तक बाकल थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव का कहना है कि मारपीट की शिकायत नहीं आई है। फरियादी पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, तो मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सिहुड़ी में शाला भवन का निर्माण पिछले तीन सालों से चल रहा है, जिसकी वजह से यहां नीम के पेड़ के नीचे कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। बताया जाता है कि स्कूल खेत के बीच में है और जहां कक्षाओं का संचालन किया जाता है, उससे खेत लगे हुए हैं। रोजाना की तरह कल बुधवार को भी कक्षाएं चल रही थी, इसी दौरान कक्षा बारहवीं के छात्र आजाद पिता राजेन्द्र प्रसाद ग्राम मोहतरा निवासी कक्षा से छुट्टी लेकर बाथरूम करने गया और खेत के किनारे जाकर बाथरूम की, जिसको लेकर स्कूल में कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक लोधी के चाचा ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ हाथापाई की। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक लोधी एवं उसके चाचा ने छात्र को प्राचार्य के कक्ष में लेकर करीब एक घंटे तक मारपीट की। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया। इसके बाद छात्र अपने घर चला गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी, हालांकि अभी तक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इस संबंध में जब पीडि़त छात्र आजाद के पिता राजेन्द्र लोधी से बात की गई तो उनका कहना था कि बेटे के साथ मारपीट की गई है। उसके शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की रिपोर्ट अभी नहीं की गई है।Screenshot 20241024 123510 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App