मानेगांव में सड़क हादसा, युवक की मौत: पति का शव सड़क पर पड़ा था, रात भर पत्नी जागकर कर रही थी घर आने का इंतजार

जबलपुर, यशभारत। मानेगांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे, पास में क्षतिग्रस्त हालत में उसकी बाइक पड़ी हुई थी। इधर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते मर्ग को जांच में लिया।
घटना को लेकर परिजनों ने बड़ी मार्मिक बात करते हुए बताया कि मृतक मनोज कुलस्ते रोजाना की तरह ड्रिल मशीन चलाने के लिए अपने घर चरगवां से मानेगांव गया हुआ था। मनोज हर रोज रात 9 बजे तक लौट आता था और पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाता था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी छोड़ सभी खाना खोकर सो गए। पत्नी पूरी रात पति के आने का इंतजार करती रही है लेकिन सुबह उसको सूचना मिली कि उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी हुई है। यह सुनते ही पत्नी बदहवास हो गई, बच्चों को जानकारी लगी तो वह पापा को याद कर रोने लगे। मृतक के पूरे घर में मातम छा गया, मोहल्ले और परिचितों में दुखों का पहाड़ टूट गया। बताया जा रहा है कि मृतक मनोज मिलनसार था, सभी की मदद करना उसकी आदत थी। पत्नी-बच्चों के साथ पूरे परिवार का ख्याल मनोज ही रखता था।