कटनीमध्य प्रदेश

माधवनगर में धूमधाम से निकला दशहरा चल समारोह, दो दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाएं जुलूस में हुई शामिल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में अपार हर्ष, उल्लास और उमंग के बीच मनाया गया। इस अवसर पर श्री रामलीला एवं दशहरा उत्सव कमेटी के तत्वावधान में दशहरा चल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे माधवनगर व आसपास के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों की लगभग दो दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाएं शामिल हुई। जुलूस बैण्ड बाजों की धुनों के साथ आगे बढ़ता हुआ कैरेन लाइन पहुंचा। यहां से चावला चौक, तांगा स्टैण्ड मेनबाजार होता हुआ पीरबाबा निवार नदी विसर्जन घाट पहुंचा। जहां श्रद्घा के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जुलूस में सबसे आगे माधवनगर दशहरे के जनक स्व. परचाराम जी का तैल चित्र था। उसके पीछे रावण महाराज तथा बाद में मां जगदबे की प्रतिमाएं चल रही थी। जुलूस में शामिल युवाओं के समूह नृत्य करते हुए चल रहे थ। डीजे की धुनों पर थिरकते युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसके पहले श्री दशहरा एवं रामलीला उत्सव कमेटी माधवनगर के तत्वावधान में समारोह का आयोजन रामलीला मैदान स्थित मंच पर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। श्री रामलीला एवं दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस युग में भी रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन अनुकरणीय है। विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व है। हमे अपने अंदर की बुराईयों को दूर करते हुए मर्यादा पुरूषोाम भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर समाजसेवी झम्मटमल ठारवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, पीतांबर टोपनानी, सुनील उपाध्याय, राजा जगवानी, श्री चंद मनवानी, सोनू मनवानी, श्याम पाहुजा, मनोज निगम, सुनील तलूजा, प्रेम जसूजा, मनोहर बजाज, चंदू माखीजा, प्रेम बत्रा, अशोक कारडा, अशोक रीझवानी, दिनेश जैसवानी, मेघराज खूबचंदानी, ईश्वर बहरानी, गोविंद चावला, संजय खूबचंदानी, बंटू रोहरा, पत्रकार विष्णु वलेचा, राजेश बनवारी, जोधाराम जयसिंघानी, बागीश आनंद, पंकज गौतम, जयराम गुरनानी, गिधारीलाल शर्मा, लख्मीचंद डोडानी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। चल समारोह के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे।

Screenshot 20241014 132915 WhatsApp2 Screenshot 20241014 132711 WhatsApp2 Screenshot 20241014 132736 WhatsApp2 Screenshot 20241014 132702 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button