जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

माता-पिता चाहते हैं बेटी जज बने, पर बेटी को डांस पसंद है, इसलिए अकेली निकल पड़ी मुंबई

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भोपाल के रेलवे चाइल्ड लाइन ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की को ट्रेन से रेस्क्यू किया। यह नाबालिग दतिया से मुंबई जा रही थी। सोमवार को एक राहगीर ने जीआरपी कंट्रोल रूम के नंबर 7049149586 पर कॉल किया। यह यात्री अकेली यात्रा कर रही लड़की से बातचीत के दौरान पूछा कहां जा रही हो। इस पर बातूनी लड़की ने उसे बताया कि उसे डांस पसंद है जबकि माता-पिता चाहते हैं वह पढ़ लिखकर जज बने।

वह चाहती है कि पढ़ाई के साथ साथ अपने सपने को भी पूरा करे। नाबालिग को बातों में उलझकर यात्री ने कंट्रोल रुम में फोन किया। जीआरपी ने तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उसे बाल कल्याण समिति में पेश किया। रेलवे चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर संजीव जोशी ने बताया कि नाबालिग घर से 30 हजार रुपए और अपने उम्र संबंधी दस्तावेज और मार्कशीट आदि लेकर निकली थी।

कोई उसकी फीलिंग नहीं समझते

उसने अपने परिवार में चल रही समस्या से भी चाइल्ड लाइन की टीम को अवगत कराया। उसने बताया कि उसके पैरेंट्स की आपस में नहीं बनती। वह अपने ही लड़ाई झगड़े में व्यस्त रहते हैं। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है।

उसे डांस करना पसंद है इसके लिए उसे अपने दादा-दादी से डांट पड़ती है। सभी लोग अपनी पसंद मुझ पर थोपते है लेकिन उसकी फीलिंग को कोई नहीं समझता। यही वजह है कि वह पारिवारिक विवाद से दूर रहकर अपने और परिवार के सपने को पूरा करना चाहती है।

लड़की ने काउंसलिंग के बाद माना उसने गलती की

नाबालिग की चली 2 घंटे की काउंसलिंग के बाद उसने इस बात को स्वीकार किया उसने गलती की है। उसे समझाया गया कि वह पहले पढ़ाई कर ले क्योंकि यह वक्त दोबारा नहीं आएगा। उसके बाद वह अपने डांस सीखने के शौक को भी पूरा कर सकती है। वहीं माता-पिता को भी समझाया कि बच्ची पर अपनी मर्जी न थोपें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button