माता-पिता को बस में बैठा कर नाबालिक प्रेमी के साथ भागी

जबलपुर यश भारत| माढोताल थाना अंतर्गत एक प्रेमी प्रेमिका का मामला सामने आया है| जिसके बाद चर्चाओं का दौर गर्म है| दरअसल नाबालिक ने अपने माता-पिता को बस में बैठाया और खुद अपने प्रेमी के साथ वहां से गायब हो गई |माता-पिता आसपास नाबालिक का सुराग लगाते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला तो थक हार कर थाने में शिकायत की है|
जानकारी अनुसार माढोताल में रहने वाली करीब 15 वर्षीय नाबालिक अपने माता-पिता के साथ ननिहाल जा रही थी लेकिन रास्ते में ही माता-पिता को बस में बैठा कर नाबालिक गायब हो गई जब माता-पिता ने बस में अपनी बेटी को नहीं देखा तो आवक रह गए और बस रुकवा कर आसपास दिन भर खोजते रहे लेकिन नाबालिक का कहीं पता नहीं चल सका जिसके बाद पीड़ित माता-पिता को एक व्यक्ति से यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी अपने एक पूर्व परिचित लड़के के साथ देखी गई है जिसके बाद पीड़ित माता-पिता यह सुनकर सन्न रह गए और थक हार कर थाने पहुंचे|
– उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे गए
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित माता-पिता मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचे थे उनसे नाबालिक के उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं जिसके बाद ही धाराएं बढ़ाई जाएंगी |