माढोताल मॆ 60 हजार की चोरी: दुकान का ताला तोड़कर पंप सेट ले उड़े चोर

जबलपुर यश भारत | माढोताल के नक्षत्र नगर में दरमियानी रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर 80हजार के माल में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए अल सुबह जब दुकान संचालक मौके पर पहुंचा तो सटल का ताला टूटा हुआ देखकर आवक रह गया और जब अंदर जाकर देखा तो दुकान से पानी पंप के 6 सेट गायब थे जिसके बाद पीड़ित दुकान संचालक ने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुकान संचालक राहुल अग्रवाल ने बताया कि उसकी पंप की दुकान नक्षत्र नगर मैं स्थित है दरमियानी रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर की दुकान में रखे पंप सेट पार कर दिए|
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित दुकान संचालक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं जिस आधार पर शातिर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही क्षेत्र की निगरानी सुधा और पूर्व पकड़े गए चोरों से भी पूछताछ की जा रही है|