माढ़ोताल में 19 लाख रूपये के पटाखे जब्त : श्यामजी स्टील एवं जेआर इंटरप्राईजेज गोदाम में रखे थे पटाखे, मोहित रामरखवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जबलपुर, यशभारत। दीपावली में बिक्री के लिए गोदाम में बगैर अनुमति के पटाखे रखने पर आज सोमवार को श्यामजी स्टील एवं जे.आर. इंटरप्राईजेज गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 19 लाख रूपये के पटाखे जब्त करते हुए मोहित रामरखवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रंाच सूचना मिली कि अनमोल कमर्शियल पार्क के श्यामजी स्टील एवं जेआर इंटरप्राईजेज गोदाम में बिना अनुमति के बारूदी पटाखे रखे हैं । जिसके बाद क्राईम ब्रंाच एवं थाना माढोताल पुलिस द्वारा तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल के साथ दबिश दी गई। श्यामजी स्टील गोदाम में मोहित रामरखवानी पिता दिलीप कुमार रामरखवानी 31 वर्ष निवासी शांतिनगर दमोहनाका गोहलपुर का मिला। तलाशी लेने पर गोदाम में लगभग 650 कार्टून मिले। जिसमें बारूदी पटाखे रखे थे। जिसकी कीमती लगभग 9 लाख रूपये के जब्त किये गये । आरोपी ने पूछताछ पर वहीं बने जीआर इंटरप्राईजेज गोदाम में भी अपना माल रखा होना बताया। जहां से भी 750 कार्टन में 10 लाख रूपये के मिले । आरोपी के खिलाफ थाना माढ़ोताल में धारा 285 के तहत कार्यवाही की गई।