
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में 17 बर्षीय छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी मोहल्ले का ही है। जो किशोरी को उसके घर के पीछे ही पड़े खाली प्लॉट में ले जाकर लगातार करीब ढाई साल से रेप कर रहा था। जिससे तंग आकर छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
माढ़ोताल लवकुश मेजर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पाटन रोड करमेता की निवासी छात्रा ने शिकायत में बताया कि उसके मोहल्ले में ही रहने वाले दीपेन्द्र उर्फ दीपू दुबे 23 साल, निवासी माढ़ोताल ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया और उससे बात करने की कोशिश की। जब उसने आरोपी से बात नहीं की तो वह उससे बात करने का दबाव बनाता रहा।
पहली नजर का प्यार
जानकारी अनुसार आरोपी दीपेन्द्र पीडि़ता के कॉलेज के चक्कर काटता था और पीडि़ता से बात करने की कोशिश करता था। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां हुई और फिर प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और फिर बाहर मिलने का सिलसिला चालू हो गया।
शादी का किया था वायदा
पीडि़ता ने बताया कि बाहर घुमाने का झांसा देकर आरोपी उसे ले गया और उसके साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन जब पीडि़ता ने पाबंदियों का जिक्र किया तो आरोपी ने विवाह का वायदा कर, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।
खाली प्लाट में ले जाकर किया दुराचार
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने 31 अक्टूबर 2021 को घर के पीछे मिलने बुलाया और खाली प्लाट में ले जाकर जबरदस्ती दुराचार किया। जब उसने विरोध किया तो शादी करने का वायदा कर चुप करा दिया और अब शादी करने की बात से साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही चंद घंटों में आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।