जबलपुरमध्य प्रदेश

माढ़ोताल में मर्डर : धारदार हथियार से हमला कर रिटायर फैक्ट्री कर्मी को उतारा मौत के घाट

जबलपुर यश भारत |माढ़ोताल थाना अंतर्गत रैयाखेड़ा में एक वृद्ध की लाश मिली है। बीती रात धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध की नृशंस हत्या कर दी है| मृतक का शव खून से लथपथ हालत में गांव के पास ही खलियान में पड़ा मिला, जिससे सनसनी फैल गई|

आधी रात तक नेतराम के घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने तलाश किया तो वह खून से लथपथ हालत में मृत अवस्था में खलिहान के पास पड़ा मिला| नेतराम के हाथ में सीने में पेट में और पूरे शरीर में धारदार हथियार से हमले की चोट के निशान हैं|हत्या की सूचना मिलते ही टीआई रीना पांडे शर्मा सहित भारी पुलिस बल एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई|हत्या किन कारणों से की गई है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है|पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवा ते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|

 

माढोताल पुलिस ने बताया कि ग्राम रैयाखेड़ा निवासी 70 वर्षीय नेतराम अहिरवार रिटायर फैक्ट्री कर्मी था| नेतराम के गेहूं की फसल कटाई के बाद गांव के पास ही खलिहान में रखी हुई है|वह रोजाना रात को फसल देखने के लिए खलिहान जाता था|कल रात में भी नेतराम अपने घर से गांव के पास ही खलिहान गया था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel