जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में बिक रही थी एक्सपायरी वियर : क्राइम ब्रांच ने छापेमार कार्रवाई कर 145 पेटी वियर की जब्त, शराब तस्कर को दबोचा

जबलपुर, यशभारत।माढ़ोताल की ग्रीन सिटी अंतर्गत बाबा रामदेव कॉलोनी में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने दबिश देकर एक निर्माणाधीन मकान से एक्सपायरी डेट की 145 पेटी बियर जब्त कर, आरोपी को दबोच लिया।
एएसपी संजय अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन भवन से वर्ष 2020 की एक्सपायरी बियर जब्त की गई हैै। तस्कर यहां से सीधे ग्राहकों को माल सप्लाई करते थे। पुलिस ने अंकित विश्वकर्मा को दबोचा है। जिससे पूछताछ जारी है।