जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में बाइक चालक को बेकाबू कार ने मारी टक्कर : टूट गए पैर, बाल-बाल बची जान

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के लक्ष्मी बाई साहू कॉलेज के सामने दरमियानी रात एक बेकाबू कार सवार ने बाइक चालक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई हैं। जिसे तत्काल राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संजय पटैल निवासी लुहारी उम्र 38 साल ने बताया कि कॉलेज के सामने से निकलकर वह घर जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 20 जीके 3450 के चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।