माढ़ोताल में फर्जी निकला नापतौल विभाग का अधिकारी : पुलिस ने आरेापी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में फर्जी सील लगाकर अवैध वसूली करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुकान संचालक ने नापतोल विभाग को फोन कर, आरोपी को बातों में उलझाए रखा और जैसे ही नापतोल विभाग ने पड़ताल शुरु की तो पता चला कि आरोपी फर्जी सील लगाकर अवैध वसूली कर रहा है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि नापतौल निरीक्षक आर. के. ढोके 45 वर्ष निवासी गढ़ा ने लिखित शिकायत की कि वह नापतौल निरीक्षक के पद पर जिला जबलपुर में पदस्थ है। ग्रीन सिटी निवासी अंशुल गुप्ता ने फ ोन कर बताया कि उसकी दुकान गुरु कृपा किराना जनरल स्टोर्स पर नापतौल विभाग का एक व्यक्ति दुकान के इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं कंाटे में सील लगाने आया है। उसे वह व्यक्ति फर्जी समझ में आ रहा है।
पुराना लायसेंसी है
जिसके बाद सूचना पर संतोष कुमार चौधरी श्रम सहायक नापतौल विभाग एवं अभय ठाकुर अनुज्ञप्ति अधिकारी नापतौल विभाग, अरविन्द ठाकुर अनुज्ञप्ति अधिकारी नापतौल विभाग जबलपुर, प्रवीण कुमार भट्ट नापतौल विभाग जबलपुर के साथ गुरुकृपा किराना जनरल स्टोर्स ग्रीन सिटी पहुंचा। जहां बलराम भट्ट मिला। नापतौल विभाग का पुराना लायसेंसी है जिसके लायसेंस को लायसैस विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया था। बलराम भट्ट द्वारा विनीत रिपेरिंग वर्कशप के नाम से फर्जी तरीके से इलेक्ट्रानिक तराजू एवं काटे में सील कर फर्जी बिल काट रहा है। दुकानदार अरविन्द गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2021 से लगातार बिल देकर बलराम भट्ट नकली सील लगाकर अवैध वसूली कर रहा है ।
बलराम भट्ट से 22 की फ र्जी मुद्रा, विनीत रिपेरिंग वर्कशप की फ र्जी बुक क्रमांक 1 का बिल क्रमांक 75, विनीत रिपेरिंग वर्कशप की फर्जी बुक क्रमांक क्र. 64 एवं बलराम भट्ट रिपेरिंग वर्कशप की बिल बुक नम्बर 7, जिसमें बिल नम्बर 000009 से 100 तक पेज है को जब्त किया गया है। लिखित शिकायत पर बलराम भट्ट निवासी बापू नगर 65 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।