माढ़ोताल में पैदल जा रहे अधेड़ को बाइक सवार ने रौंदा, मौत : फट गया था सिर

जबलपुर, यशभारत। माढोताल के स्टार सिटी गेट के पास पैदल जा रहे अधेड़ को बेकाबू बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान अधेड़ रोड से दस फिट दूर तक जा घिसटा, जिसके सिर में गंभीर चोट थी। आनन-फानन में घायल को तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के दौरान अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहल लाल चौधरी पिता अच्छे लाल चौधरी 58 साल समन नगर माढ़ोताल का निवासी था। जो 13 मई 2022 को अपने घर से पैदल जा रहा था। तभी स्टार सिटी गेट के सामने बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएस 0732 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल के परिजनों को खबर दी। जिसके बाद तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालकर, मामले की पड़ताल कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 304-ए के तहत अपराध दर्ज कर, जांच में लिया है।