माढ़ोताल में दो पक्षों में चले चाकू : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम, दो युवक घायल

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल में आपसी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस वारदात में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सतीश सेन उम्र 18 वर्ष निवासी पोड़ापाड़ी थाना सिहोरा वर्त्मान पता दीक्षित कॉलोनी ने बताया कि वह टाईल्स मार्बल का काम करता है । वारिश मिश्रा के साथ उसकी पुरानी रंजिश है दरमियानी रात 10 बजे वह अपने दोस्त रवि पटैल और संजय के साथ आईटीआई के सामने नई बस्ती मोड़ पर खड़ा था तभी अचानक वारिश मिश्रा अपने दोस्त मानस उपाध्याय, सौरभ मिश्रा के साथ आया और तीनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने सेे मना किया तो तीनों ने चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया।
वहीं,सौरभ मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी करमेता ने बताया कि अपनी मोटर सायकल से अपने दोस्त अजय पटैल के घर नई बस्ती जा रहा था आईटीआई के सामने नई बस्ती मोड़ पर पहुंचा तो कुछ लोग खड़े थे जिन्हें देखकर वह रूक गया तभी सतीश सेन उसके साथ गाली गलौज करते हुये बोला कि वारिश मिश्रा का भाई है, उसने गालियां देने से मना किया तो सतीश सेन चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।