जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस जब्त : वारदात को अंजाम देने जा रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। थाना माढोताल में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस जब्त किए है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। यह हथियार युवक के पास कहां से आए, पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि राजा बड्डी की गली शंकर जी के मंदिर के पास एक युवक देशी कट्टा कमर मे खोंसे खड़ा है । जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आशुतोष रावत उम्र 19 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी माढोताल को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर कमर मे एक देशी पिस्टल जिसके चैम्बर में 1 कारतूस लोड था, खोंसे मिला जिसे जब्त करते हुए मामला दर्ज किया गया।