माढ़ोताल में टू-व्हीलर के चक्के में घुस गया खीला : प्रॉपर्टी ब्रोकर की दर्दनाक मौत
खजरी खिरिया में हादसे से सनसनी, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के खजरी खिरिया में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। टू व्हीलर से मृतक अपने एक साथी के साथ कहीं जा रहा था, तभी टू व्हीलर के चक्क में अचानक खीला घुस गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और दो दोनों जमीन पर गिर पड़े। चीख पुकार सुनकर राहगीरों की मदद से घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरार युवक की मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार ग्वारीघाट रेत नाका निवासी संजय ठाकुर 45 साल पिता स्व. रुप सिंह ठाकुर प्रॉपर्टी ब्रोकर था। जो कल अपने साथी सुरेन्द्र पटैल के साथ बाइक पर सवार होकर प्रॉपर्टी के काम से जा रहा था। तभी अचानक बाइक के चक्क में खीला घुस गया और तेज रफ्तार बाइक अचानक पूरी रोड पर लहराते हुए जमीन पर गिर गयी। इस दौरान चालक ने बाइक को सम्हालने की बहुत कोशिश की, लेकिन बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों छिटककर रोड के उस पर जा गिरे। इस दौरान संजय ठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गया तो वहीं उसका साथी सुरेन्द्र पटैल बेहोश हो गया था। जिन्हें मेडिकल में भर्ती करवाया गया, लेकिन संजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।