माढ़ोताल में टीव्हीएस कंपनी के कर्मी को लोडिड वाहन ने रौंदा : बाइक से जा रहा था घर, मौत
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के कटंगी बायपास में रविवार की दरमियानी रात टीव्हीएस कंपनी के कर्मचारी को एक लोडिड वाहन रौंदकर फरार हो गया। कर्मचारी युवक काम से छूटकर बाइक से अपने घर जा रहा था। घटना के बाद राहगीरों ने जब सड़क पर लहू से लथपथ युवक और पास में ही पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक को देखा तो आवक रह गए। जिसके बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायल युवक को मेडिकल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार ग्राम सलैया थाना पनागर निवासी केदार सिंह 20 वर्ष पिता तेजी लाल ठाकुर बायपास के पास स्थित टीव्हीएस कंपनी में काम करता था। केदार कल रात को करीब 9 बजे कंपनी से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कंपनी फोन लगाकर युवक का पता किया। लेकिन कंपनी कर्मचारियों ने कहा कि केदार यहां से चला गया है। जिसके बाद केदार को फोन से संपर्क किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा।
साथियों ने दी सूचना
मेडिकल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मामले की खबर केदार सिंह के साथियों ने उन्हें दी। उन्हें जानकारी दी गई कि केदार का एक्सीडेंट हो गया है, तुरंत आ जाओ। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल में 108 से भर्ती करवाया, जहां युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।