जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में जेवरात, एटीएम चोरी : सूने घर का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। माढेाताल के कृष्ण वाटिका में शातिर चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर हजारों के गहने, एटीएम कार्ड आदि पार कर रफूचक्कर हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमति पुष्पा दुबे 64 वर्ष निवासी कृष्ण वाटिका माढेाताल ने पुलिस को बताया कि अपने घर में ताला लगाकर बिलहरी निवासी अपनी बेटी के घर चली गयी थी। फ ोन पर सूचना मिली कि घर का ताला टूटा है । जिसके बाद वह वह अपनी बेटी के साथ घर आयी तो देखी कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा था अंदर रखी अलमारी का भी लॉकर टूटा था, लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर, 2 पास बुक, एटीएम कार्ड, चैक बुक गायब थी।