जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल के टावर में 1 लाख के सेल चोरी : दरवाजे का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के श्याम नगर में टावर के लगे हुए करीब एक लाख रुपए के सेल लेकर शातिर चोर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र यादव 33 वर्ष निवासी श्याम नगर गढ़ा ने बताया कि ग्रीन सिटी कसोधन नगर स्थित टावर के सिस्टम के बंद होने की जानकारी मिलने पर वह टावर पर गया । वहां देखा कि कोई शातिर चोर टावर में गेट एवं पीपीसी केबनेट के दरवाजे का ताला तोड़ कर पावर सिस्टम में लगे अमर राज कम्पनी के 600 एएच के 24 सेल कीमती लगभग 98 हजार रूपये के चोरी कर ले गये है।