जबलपुरमध्य प्रदेश
मां नर्मदा के दर्शन करने गए युवक की बाइक चोरी

जबलपुर, यशभारत। पूर्णिमा पर मां नर्मदा के दर्शन करने गए युवक की बाइक झंडा चौक से चोरी हो गयी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि रांझी निवासी प्रदीप कुमार व्यास पूर्णिमा पर ग्वारीघाट माँ नर्मदा के दर्शन करने गए थे। बाइक को वहीं पार्क कर दी थी। जब वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। पीडि़त ने बाइक चोरी होने के बाद यहां-वहां बहुत तलाश की। लेकिन जब नहीं मिली तो थकहार कर थाने में रिपोर्ट की। पुलिस अब सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।