मांडवा बस्ती में उपद्रव,पहले बाइक तोड़ी फिर बदमाश ने युवक पर किया हमला

जबलपुर। गोरखपुर बस्ती मांडवा में रविवार की रात विवादों के नाम रही। शराबियों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाई और इस दौरान कई विवाद भी हुए। उन्हीं विवादों में से एक विलियम और कृष्णा तिवारी का विवाद थाने पहुंचा। उपद्रव मचा रहे एक युवक ने बाइक तोड़ी फिर युवक पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक कृष्णा तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह अपने घर में था और उसकी पल्सर बाइक घर में ही खड़ी थी। उसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला विलियम शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। कृष्णा जब तक नीचे आता, उससे पहले ही विलियम ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ शुरू कर। नीचे पहुंचकर जब कृष्णा ने विरोध किया तो विलियम ने पहले उसे हाथ-घूसों से पीटा फिर किसी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जाते-जाते विलियम ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। मांडवा बस्ती के लोगों का कहना है कि यहां आए दिन शराबियों व नशेड़ियों द्वारा उपद्रव किया जाता है। अपराधी तत्वों के भय से कई लोग थाने रिपोर्ट लिखाने नहीं जाते।