महिला को बस ने रौंदा, लहूलुहान लाश को कलेजे से लगाए बिलखता रहा पति : सिर से गुजरा पहिया

भोपाल में भागती हुई भीड़ ने दो बच्चों से मां का आंचल छीन लिया। महिला अपने बच्चों और पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी सड़क किनारे एक चाय के ठेले में आग लग गई। ठेले पर जमा लोग सड़क की ओर भागे। इनमें से कोई बाइक से टकरा गया। इस झटके में महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी। दूसरी ओर से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। जिससे महिला की तत्काल मौत हो गई। पति 10 मिनट तक लहूलुहान लाश को कलेजे से लगाए बिलखता रहा। बच्चों के भी आंसू थम नहीं रहे थे।
हादसा भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। महिला पति और 2 बच्चों के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन से अपने घर कमला नगर जा रही थी। अचानक ताज-उल-मस्जिद के सामने एक ठेले में आग लग गई। आग से बचने भागी भीड़ बाइक से टकराई, जिससे महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बच्चों को भी मामूली चोट आई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।