जबलपुरमध्य प्रदेश
महिला के मकान में कब्जा: आईजी से की गई शिकायत

जबलपुर। महिला के मकान पर जबरन कब्जा करने की शिकायत आईजी भगवत सिंह चौहान के पास पहुंची। शिकायत लेकर पहुंची पीडि़त महिलाओं ने आईजी से गुहार लगाई है कि खुद को पत्रकार बताने वाले शैलेंद्र गौतम ने उनके मकान पर धौंस दिखाते हुए कब्जा कर लिया है। आईजी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराते हुए इसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इसी तरह माढ़ोताल थाना में भी कुछ तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ शिकायत पहुंची है, जिसकी जांच चल रही है। बताया जाता है कि संभवत: इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।