मध्य प्रदेशराज्य

महिला की शिकायत पर राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता पर केस दर्ज, मामले की जांच जारी

Table of Contents

सतना। सतना में एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता पर दुष्कर्म, धमकी और मानसिक प्रताड़ना के आरोपों में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सात महीने पहले दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। कोलगवां थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि युवती की शिकायत पर धारा 376 और अन्य प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

महिला के आरोप: धमकी देकर दबाव बनाने का प्रयास

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सतीश शर्मा चाय पीने के बहाने उसके घर आए और जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर धमकी दी l पीड़िता का कहना है कि वह और उसके बच्चे इस धमकी के गवाह हैं।

महिला के मुताबिक, पिछले चार साल से आरोपी लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे। उसने अप्रैल 2025 में पुलिस को लिखित शिकायत दी थी।

 महिला कर रही ब्लैकमेल, पैसे लौटाने से बचने की साजिश

वहीं, सतीश शर्मा ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने बताया, “2023 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह महिला आई थी। बाद में उसने कहा कि उसका ऑपरेशन होना है और आर्थिक मदद चाहिए। मैंने अपने मित्र से ₹25,000 दिलवाए। जब पैसे मांगे, तो धमकी मिली कि मैं महिला हूं तुम्हें फंसा दूंगी।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सतीश शर्मा और महिला के बीच की वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

तब शर्मा ने सफाई दी थी कि “वह सेल्फी पत्रकारवार्ता के बाद की है और चैट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।”

यह भी पहली बार नहीं है जब सतीश शर्मा विवादों में आए हों। इससे पहले भी वह पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता से कथित अश्लील चैटिंग के मामले में सुर्खियों में रहे थे। हालांकि उस वक्त न तो कोई पुलिस शिकायत दर्ज हुई थी, न ही कोई कानूनी कार्रवाई हुई।

पुलिस ने कहा- निष्पक्ष जांच होगी

कोलगवां थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (वॉट्सऐप चैट आदि) की भी जांच होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button