महिला एसआई पर हमला : क्रिकेट का सट्टा पकडऩे गयी थी टीम, एक आरोपी गिरफ्तार, दो महिलाएं फरार

जबलपुर, यशभारत । बेलबाग थानांतर्गत छुई मोहल्ला में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा की सूचना पर दल-बल के साथ पहुंची महिला एसआई पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। हमलावारों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। घटना में महिला एसआई के हाथ एवं पीठ पर गंभीर चोट आई है। बेलबाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्जं कर लिया है।
बेलबाग पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि छुई मोहल्ला में भैया लाल और उसके परिजन खुलेआम सट्टा-पट्टी काट रहे हैं। सूचना पर मौके पर जब दबिश दी गई तो भैया लाल वहां से भागने की जगह पुलिस बल से ही अभद्रता करने लगा। पुलिस ने जब बलपूर्वक उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसके घर से ही नीतू विश्वकर्मा, विनिता विश्वकर्मा और छोटे-छोटे बच्चे पुलिस से झूमाझपटी पर उतारु हो गए। पुलिस को भारी पड़ता देख भी सटोरियों के हौंसले पस्त नहीं हुए और महिलाओं ने लाठी-डंडे, पत्थर सहित अन्य सामान उठाकर पुलिस की तरफ फें कना शुरु कर दिया, जिससे
एसआई संध्या सहित अन्य लोगों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं। जिसके बाद थाने से अतिरिक्त बल बुलाकर सटोरिए भैयालाल को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हमले में शामिल दोनों महिलाएं वहां से भाग निकलीं। जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि भैयालाल सहित उसका पूरा परिवार लंबे समय से सट्टे के कारोबार में लिप्त है, जो कि पूरे क्षेत्र का माहौल खराब कर रहा है।