इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

महाराष्ट्र में 10 मंत्री सहित 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी CM अजीत पवार ने दी जानकारी

 महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र सरकार में शामिल 10 मंत्रियों सहित 20 विधायक भी कोरोना संक्रमित हो गए है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद इस बारे में जानकारी शेयर की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीज में तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में ही ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मामले सबसे ज्यादा है। देश में कुछ संक्रमित मामलों में से 75 फीसदी केस सिर्फ 5 राज्यों में मिल रहे हैं और इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है।

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। अगर संक्रमण की रफ्तार कम नहीं होती है तो कठोर कार्रवाई करनी पड़ सकती है। अजीत पवार की चेताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 8,067 ताजा मामले सामने आए हैं, जो गुरुवार के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा अजीत पवार ने कहा कि ‘मंत्रियों और विधायकों में संक्रमण फैलने के बाद हमने हाल ही में विधानसभा सत्र को छोटा किया है। अब तक 10 से ज्यादा मंत्रियों और 20 से ज्यादा विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुंबई और पुणे में बढ़ रहे कोरोना केस
महाराष्ट्र में खासकर मुंबई और पुणे में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। पवार ने कहा कि राज्य सरकार रोगियों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8067 नए मामले सामने आए। इनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट के चार केस भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को करीब 2700 और मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel