जबलपुरमध्य प्रदेश
महाराष्ट्र के बदमाश ने जबलपुर में रैकी कर की लूट : पॉलिथीन में रखे 25 हजार रुपए लेकर भागा, जनता ने दबोचकर की धुनाई

जबलपुर, यशभारत। महाराष्ट्र के एक बदमाश ने जबलपुर के पनागर में लूट की 25 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर दौड़ लगा दी। गनीमत यह रही कि पीडि़त के शोर मचाने के बाद जनता ने आरोपी को कुछ समय के बाद दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को दबोचकर सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने शहर में अनेक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खिरहनी निवासी मनोज पटैल बैंक से 25 हजार रुपए निकालकर पैदल घूम रहे थे। कुछ दूरी पर ही एसबीआई एटीएम के सामने एक दोस्ता से बात करने लगा। तभी आरोपी शेख साईं निवासी महाराष्ट्र ने मनोज के हाथों से पैसों से भरी हुई पॉलिथीन छीनकर भाग गया।