महामहिम का आगमन कल : बीडीडीएस टीम ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन में की सघन चैकिंग, एसपी ने की अपील- कहा सदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल दें सूचना

जबलपुर, यशभारत। महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित ट्रांजिक्ट कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने बीडीडीएस टीम द्वारा डुमना विमानतल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की सघन चैकिंग जारी है। इसके साथ ही एसपी श्री बहुगुणा ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कोई वस्तु संदिग्ध लगती है तो तत्काल सूचित करें।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा कल महामहिम राष्ट्रपति महोदया के प्रस्तावित ट्रांजिक्ट कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये आज सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बीडीडीएस टीम को डुमना विमानतल, सर्किट हाउस तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, महत्वपूर्ण संस्थान, तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों की चैकिंग के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के ऐसे स्थान जहॉ पर बाहर से आने वाले आगन्तुक रूकते हैं की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके चलते बीडीडीएस टीम द्वारा स्नेफ र डॉग के साथ डुमना विमानतल, सर्किट हाउस एवं भीड़भाड़ वाले स्थान रेल्वे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैण्ड, मॉल आदि में चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, डेरे, आदि की चैकिंग की जा रही है।
एसपी ने की अपील
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें । ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।