महापौर ने पेश किया 117 करोड़ 89 लाख 78 हजार रुपये आय एवं 107 करोड़ 83 लाख 66 हजार 280 रुपये अनुमानित व्यय का बजट
नगर निगम परिषद की बैठक, विपक्ष ने कहा- कुछ भी नया नही, यह पुराने बजट की कॉपी पेस्ट

कटनी। नगर निगम परिषद की बैठक में आज महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बजट पेश कर दिया। उन्होंने कहा कि यह लाभ का बजट है तथा इससे निगम की आय बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक नगरपालिक निगम कटनी का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट मध्यप्रदेश शासन, मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम, (वित्त एवं लेखा) नियम -2018 लेखा नियमावली के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार बजट आय एवं व्यय की मदों में सात अंको का कोड दिया जाकर लेखा शीर्ष नियमावली के अनुसार कोड डाले गए है तथा निगम की आय एवं व्यय को प्रमुख रूप से चार भागों में विभक्त किया गया है। (01) राजस्व आय (02) राजस्व व्यय (3) पूंजीगत प्राप्ति (4) पूंजीगत व्यय बजट में राजस्व आय रुपये :-1178978000.00 (एक सौ सत्रह करोड़ नवासी लाख अठत्तर हजार) अनुमानित है एवं राजस्व व्यय:-1078366280.00 (एक सौ सात करोड़ तेरासी लाख छियासठ हजार दो सौ अस्सी मात्र) अनुमानित है इस प्रकार राजस्व व्यय पर आय का अधिक्य (राजस्व बचत):-100611720.00 (दस करोड़ छह लाख ग्यारह हजार सात सौ बीस मात्र) एवं पूंजीगत प्राप्तियों रुपये 4606422000.00 (चार सौ साठ करोड़ चौसठ लाह बाईस हजार मात्र) होने का अनुमान है जबकि पूंजीगत व्यय 4706637000.00 (चार सौ सत्तर करोड़ छियासठ लाख सैतीस हजार मात्र) होने का अनुमान है इस प्रकार आय पर व्यय का अधिक्य (पूंजीगत घाटा) 100215000.00 (दस करोड़ दो लाख पंद्रह हजार मात्र) होने का अनुमान है। इसी प्रकार कुल राजस्व पूंजीगत प्राप्ति राशि 5785400000.00 (पांच सौ अठहत्तर करोड़ चौवन लाख मात्र) एवं राजस्व एवं पूंजीगत व्यय राशि रुपयेः- 5785003280.00 (पांच सौ अठत्तर करोड़ पचास लाख तीन हजार दो सौ अस्सी मात्र) अनुमानित है । कुल व्ययों पर आय का अधिक्य रुपये राशि :-396720.00 (तीन लाख छियानवे हजार सात सौ बीस मात्र) लाभ का बजट तैयार किया गया है।
बजट में कुछ भी नया नही-नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम कटनी के बजट में कुछ नया नहीं है। पुराने बजट की कॉपी पेस्ट के अलावा कुछ नहीं है। सड़क, नाली कार्यों में बजट की कटौती की गई है जिससे वार्डों में विकास कार्य प्रभावित होंगी वहीं पिछड़ी बस्तियों के लिए बजट को कम करने से मलिन बस्तियों में सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था नहीं हो पाएगी
बजट में स्थानीय युवाओं को रोजगार, नगर निगम की आय बढ़ाने, जल समस्या के संबंध में ध्यान नहीं दिया गया है