जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की रेलवे महाप्रबंधक से सौजन्य भेंट: शंकराचार्य चौराहा जमीन की हस्तानांतरण प्रक्रिया तेज करने के लिए दिए सुझाव

मदन महल क्षेत्र में हो रहे जलभराव को लेकर भी महाप्रबंधक से महापौर की चर्चा

जबलपुर यश भारत। शंकराचार्य चौराहा जमीन स्थानतरण और सड़क निर्माण साहित  मदन महल अंडर ब्रिज में जल प्लावन की समस्या के स्थाई समाधान के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सार्थक पहल प्रारम्भ कर दी है. । महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता से सौजन्य भेंट की एवं इस संबंध में चर्चा करते हुए नागरिकों के हित में सार्थक वार्ता की.।

 

इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गुप्ता के समक्ष मदन महल अंडर ब्रिज के नीचे जलभराव से नागरिकों को होने वाली समस्याओं की जानकारी दी एवं समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकालने का आग्रह किया. इस दौरान महापौर अन्नू ने मदन महल अंडरब्रिज के पास होने वाली जल प्लावन की समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि समीप के नालों को यदि चौड़ा किया जाए तो जलभराव की समस्या से निजात मिल सकता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने मदन महल अंडर ब्रिज के समीप पूर्व जेडीए अध्यक्ष स्वर्गीय विशाल पचौरी के निवास के समीप फ्लाईओवर के पिलर्स के निर्माण से नालों के संकरा होने की जानकारी भी रेलवे के अधिकारियों को दी एवं कहा कि यदि रेलवे से अतिरिक्त जमीन की उपलब्धता होती है तो नालों को चौड़ा किया जाकर जलभराव की समस्या को दूर की जा सकती है. चर्चा के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने आदि शंकराचार्य चौक के समीप हाऊबाग साइड पर रेलवे की भूमि के संबंध में भी जानकारी दी और इस पर संयुक्त रूप से चर्चा कर निर्णय लेने आग्रह किया. जिस पर महापौर ने नगर निगम प्रशासन की ओर से रेलवे को हर संभव सहयोग का वादा किया.4 बिंदुओं पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के बीच लंबी चर्चा हुई एवं इन विषयों के निराकरण के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन जनहित में मिलजुलकर काम करने पर सहमति बनी. उल्लेखनीय है कि मदन महल स्टेशन के समीप अंडर ब्रिज और उसके आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होती है बारिश के दौरान यहां कई फुट पानी भर जाता है जिससे नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियां होती है, इसे ध्यान में रखते हुए महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नागरिकों की समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत कराते हुए संदर्भित बिंदुओं का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने सकारात्मक प्रयास किये जाने का आग्रह किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel