देश

महानगरों की तर्ज पर शहर के बिजली पोलों पर लगेंगी डेकोरेटिव लाइट, जगमगाएंगे बी.डी.अग्रवाल एवं गुरुनानक वार्ड

कटनी, यशभारत। शहर की सुंदरता एवं नागरिकों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बुधवार को बी.डी अग्रवाल वार्ड एवं गुरुनानक वार्ड में 41.51 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य भूमिपूजन निगम के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एड. मौसूफ बिट्टू पार्षद बी.डी. अग्रवाल वार्ड, प्रियंका बिट्टू पार्षद गुरुनानक वार्ड, मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, गोविंद चावला, सुरेन्द्र गुप्ता, पार्षद श्री शशिकांत तिवारी, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
गुरुनानक वार्ड एवं बी डी अग्रवाल वार्ड में नागरिकों को इस महत्वपूर्ण विकास कार्य की सौगात देने पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निगम प्रशासन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ ही नगर की नगर की सुंदरता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर महानगरों की तर्ज पर गुरुनानक वार्ड एवं बी.डी. अग्रवाल वार्ड के मध्य स्टेशन रोड से सुभाष चौक एवं अन्य रोड की सार्वजनिक सड़कें डेकोरेटिव पोल की रोशनी से जगमगाएंगी। निकट भविष्य में नगर के अन्य मुख्य मार्गो में भी डेकोरेटिव पोल की स्थापना की जाएगी ताकि हमारा शहर विकास को एक नई गति प्रदान की जा सके।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा दिलबहार चौक में विधायक निधि से कराये गए बोर में मशीन बैठाकर क्षेत्रीय जनों को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित चौराहे पर पोल की व्यवस्था कर तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर पुराने जी.आर.पी थाना के स्थलों का भी निरीक्षण किया।
इसके पूर्व क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय व्यापारी गणों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों का इस महत्वपूर्ण सौगात को प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान  झूलेलाल मार्केट, शालीमार मार्केट एवं मेन रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों सहित विक्की मंगलानी,विक्की वाधवानी, कुसुम गोस्वामी, दीपक मंगलानी, जयप्रकाश रोचलानी, मुन्ना भाईजान, संजय नाकरा, नरेश अग्रवाल  सहित कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।Screenshot 20250521 204043 WhatsApp2

Screenshot 20250521 204047 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App