महात्मा गांधी वार्ड के क्षेत्रों में बंदरों का आतंक खत्म: कई बंदरों को पकड़ा गया, पार्षद ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

जबलपुर, यशभारत। महात्मा गांधी वार्ड के क्षेत्र खोवा मंडी, किराना बाजार , बड़ा फुहारा , बड़े महावीर मंदिर गल्ला बाजार क्षेत्र में लंबे समय से बन्दरों का समूह निवासरत हैं। बंदरों की संख्या अधिक होने से क्षेत्र के निवासी व्यापारी आम आदमी उनके आतंक से परेशान व भयभीत हैं। घरों में रहने वाली महिलाएं और बच्चे अपनी छत बालकनी पर भी नहीं जा सकते और कपड़े अन्य खाद्य सामग्री नहीं सुका सकते, आने जाने वाले लोगों को उनके सामानों पर बंदरों का हमला इतना खतरनाक साबित होता है कि जान जोखिम में पड़ जाती है। विगत वर्षों में ऐसी भी घटनाएं घटी है कि बंदरों के हमले से क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी जान तक गवाई है। जिसकी शिकायत लगातार शासन प्रशासन से की जा रही थी । समस्या बहुत गंभीर थी इसे देखते हुए विगत 1 सप्ताह से इस क्षेत्र में मोतीवाला मार्केट बैंक के ऊपर एवं अन्य इमारतों में पिंजरा लगाया गया जिसमें एक दर्जन बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया, बन्दर पकड़े जाने से नागरिकों ने राहत की सांस ली हैं। क्षेत्रीय पार्षद महापौर का आभार प्रकट किया।
पार्षद हर्षित यादव ने बताया कि क्षेत्र के बंदरों की संख्या सैकड़ों में है और अलग-अलग स्थानों की इमारतों में अपना निवास बनाये हुए हैं। उन्हें पकडऩा भी एक टेढ़ी खीर है। पिंजरा लगाने की अनेक जगहों पर व्यवस्था की है। ताकि अधिक से अधिक बन्दर पकड़े जाए । बंदर पकडऩे के बाद बंदर खूंखार हो जाते हैं जिससे क्षेत्रीय आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है। बंदर पकडऩे वाली टीम ने यही भी जानकारी दिया कि बंदर पकडऩे की कार्रवाई से बाकी के अन्य बन्दर कुछ समय के लिए स्थान छोड़ देते हैं। वे जिस स्थान पर अपना समूह डेरा डालेंगे उन स्थानों पर भी सुविधाजनक स्थान को देखकर पिंजरा लगाया जाएगा। बन्दर पकड़ो अभियान में सहयोग प्रदान करें।