देश

महाकोशल में तन्खा ने संभाली कमान ,कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी करेंगे कई सभाएं

Tankha took command in Mahakoshal ,Kamal Nath and Digvijay Singh will also hold many meetings

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 2023 11 05 15 08 37 39 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

जबलपुर, यशभारत। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही प्रचार का दौर भी तेज होता जा रहा है। ओपिनियन पोल से मिल रहे रुझानों के अनुसार महाकोशल में कांग्रेस की स्थिति पहले से मजबूत बताई जा रही है। ऐसे में मजबूत होती स्थिति पर पकड़ और मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकोशल में पार्टी के कार्यक्रमों को बढ़ा दिया है । जिसको लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा महाकोशल के केंद्र बिंदु जबलपुर से कई सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। साथ ही साथ आदिवासी क्षेत्र मंडल और डिंडोरी की सीटों पर भी उनका फोकस है। क्योंकि पिछली बार आदिवासी क्षेत्र से कांग्रेस को मजबूत बढ़त मिली हुई थी।

भितरघातियों पर लगाम-कांग्रेस का चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस के जयचंद्रों से ही होता है। इस बात को कांग्रेस की टॉप लीडर शिप बहुत अच्छे तरीके से जानती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रोड शो और जन सभा करने से पहले इस बार कांग्रेस ने भितर घातियों को किनारे लगाया है। जिसका फायदा जबलपुर जिले की आठों विधानसभा सीटों पर देखने को मिल रहा है। जहां पार्टी में अंदरुनी विरोध एक-दो सीटों को छोड़कर बाकी जगह न के बराबर बचा है । जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और कमलनाथ की समझाइए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रही है। जबकि सारी चीज विधिवत हो चुकी है उसके बाद जल्द ही कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सभाएं महाकोशल की कई विधानसभा में आयोजित होने जा रही हैं।

Rate this post

Related Articles

Back to top button