जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

महाकोशल के बच्चों को मिली सौगात: हार्ट के इलाज के लिए इंदौर जाएंगे, राज्यसभा सांसद सत्य सांई बाल हृदय चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। शुभारम्भ आज रविवार बाल दिवस के उपलक्ष्य में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के प्रयासों से श्री सत्य साईं बाल हृदय चिकित्सा केंद्र इंदौर में ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ . रमेश बाहेती , ट्रस्टी जस्टिस रमेश चन्द्र लाहोटी , जनरल विक्रम सिंह , बिजेंद्र नाथ कोल , शिवराज पाटिल के नेतृत्व में स्वस्थ बाल हृदय मिशन का शुभारम्भ किया गया । जानकारी देते श्री तन्खा ने बताया कि महाकौशल , विन्ध्य एवं बुन्देलखंड संभाग के बच्चों को हो रही हृदय रोगों की समस्यओं एवं उपचार के निदान हेतु श्री सत्य साई बाल हृदय चिकित्सा केंद्र इंदौर द्वारा नवजात से लेकर 14 वर्ष तक के सभी बच्चों की जाँच , उपचार एवं ऑपरेशन इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल में नि:श शुल्क किये जायेंगे । सभी चयनित बच्चों को जबलपुर से इंदौर ए.सी. एम्बुलेंस बस द्वारा उनके पालकों के साथ भेजा जाएगा एवं उपचार उपरांत उन्हें वापिस जबलपुर लाया जाएगा । बच्चों के इलाज एवं उनके पालकों के आने जाने , ठहरने एवं खान – पान की सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क रहेंगी । डॉ . रमेश बाहेती द्वारा इस संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया कि उन्होंने श्री तन्खा से चर्चा में जब ये पाया कि महाकौशल , विन्ध्य एवं बुन्देलखंड क्षेत्र के बच्चों हेतु कोई उचित साधन उपलब्ध नहीं है तब उन्होंने और श्री तन्खा एवं अपने सभी साथी ट्रस्टीजनों से विचार विमर्श कर इस क्षेत्र के बच्चों के हृदय के इलाज हेतु यह बीड़ा उठाया है । उन्होंने आगे बताया कि अभी बाल दिवस के अवसर पर 14 वषज़् तक के बच्चों एवं बाद में 18 वषज़् तक के बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा । जबलपुर से प्रति सप्ताह बच्चे इंदौर भेजे जायेंगे ।

 

tankaha 2

सभी बच्चों का होगा हार्ट का इलाज-विवेक तन्खा
श्री तन्खा ने कहा कि यह मिशन जब तक इस क्षेत्र के सभी बच्चों के हृदय रोगों का उपचार नहीं हो जाता जारी रहेगा । उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सभी पीड़ित बच्चों के परिवारों की सुविधा के लिए उनको बलदीप मैनी एवं जगत बहादुर सिंह अन्नू से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

tankha ji 1 tankha 1

आदिवासियों के कार्यक्रम के बहाने भाजपा शो करती है
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी कार्यक्रम पर तंज कसा। राज्यसभा सांसद ने भाजपा के कार्यक्रम को शो बाजी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों से जुड़े कार्यक्रम वर्षों से करती आ रही है और सभी कार्यक्रम जबलपुर से किए गए हैं। सरकारी खजाने से शो करके भाजपा वाहवाही लूटनी चाहती है। विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। भ्रष्टाचार को लेकर कार्यक्रम चलेंगे, आवाज बुलंद करेंगे, पूरी कांग्रेस एकजुट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button